सब्जी मंडी केा स्थानांतरित करने हेतु अधिकारियों की लगी ड्यूटी
 
-
 










 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यक वस्तुए उपलब्ध कराने के उददेश्य से सब्जी मंडी दतिया को लाला का ताल एवं राजघाट कालोनी में स्थापित किए जाने हेतु विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।



 इनमें से लाला का ताल पर सब्जी मंडी स्थापित किए जाने हेतु श्री बाबूलाल कुशवाह आर.आई, श्री राकेश जैन ए.आर.आई., श्री संतोष कुशवाह ए.आर.आई. एवं श्री सतीश राय एच.ओ तथा राजघाट कालोनी में सब्जी मंडी स्थापित करने हेतु श्री राधावल्लभ धाकड़ नायब तहसीलदार, श्री नरेन्द्र यादव नायब तहसीलदार, कु. शालिनी भार्गव नायब तहसीलदार एवं श्री रईस खान सेनेट्री इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।