विशेष सत्र काे सुचारू रूप से चलाने के लिए प्राेटेम स्पीकर ने चार काे बुलाई अफसराें की उच्चस्तरीय बैठक

विशेष सत्र काे सुचारू रूप से चलाने के लिए प्राेटेम स्पीकर ने चार काे बुलाई अफसराें की उच्चस्तरीय बैठक


रांची / पंचम झारखंड विधानसभा का प्रथम सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर ने 4 जनवरी को विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक विधानसभा के पुराने परिसर में आयोजित की गई है। दिन में 3:00 बजे से आयोजित इस उच्च स्तरीय बैठक में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, गृह विभाग, श्रम नियोजन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण विभाग, विधि विभाग, पथ निर्माण विभाग के सचिव या प्रधान सचिव को आमंत्रित किया गया है। 


इसके अलावा बीएसएनएल के जीएम ,रांची नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, रांची के उपायुक्त, एसएसपी, ट्राॅफिक एसपी, झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के सचिव, रांची के सिविल सर्जन को भी आमंत्रित किया गया है। सभी संबंधित विभाग के अफसरों को कहा गया है कि उच्च स्तरीय बैठक में समय पर शामिल हाेना सुनिश्चित करें। सभा सचिवालय के संयुक्त सचिव धनेश्वर राणा द्वारा इससे संबंधित सूचना सभी अफसरों को भेज दी गई है।


मालूम हाे कि पंचम झारखंड विधानसभा के गठन के बाद अब पुराने विधानसभा परिसर में ही नवनिर्वाचित विधायकाें का शपथ ग्रहण होगा अौर तीन दिवसीय सत्र चलेगा। पंचम झारखंड विधानसभा का यह पहला सत्र है, जाे छह जनवरी से अाठ जनवरी तक हाेगा। छह जनवरी काे झारखंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। 7 जनवरी स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद 11.30 बजे दिन में झारखंड विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण हाेगा। वित्तीय वर्ष 2019-2020 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी भी पेश किया जाएगा। 08 जनवरी राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद, सरकार का उत्तर तथा मतदान हाेगा। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-2020 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, तत्संबंधी विनियोग विधेयक का उपस्थापन हाेगा।