RBI में 926 सहायकों की भर्ती शुरू, 16 जनवरी तक आवेदन
रांची / रिजर्व बैंक अाॅफ इंडिया ने 926 सहायकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती आरबीआई की विभिन्न कार्यालयों के लिए की जाएगी। जयपुर में भी इसके 37 पद शामिल हैं। भर्ती के लिए अभ्यर्थी 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए दाे फेज होंगे जिनमें पहला प्रिलिमनरी टेस्ट फरवरी अाैर फिर मुख्य परीक्षा मार्च में कराई जा सकती है। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी। जिसके अनुसार 20 से 28 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हाेंगे।
यह भर्ती आरबीआई के विभिन्न राज्यों में स्थित 17 कार्यालयों में सहायकों के पद भरने के लिए की जा रही है। इसमें जयपुर में सहायकों के 37 पदों पर भर्ती हाेगी, वहीं मुम्बई के लिए सबसे ज्यादा पद 419 हैं। जयपुर में 37 पदों में जनरल के 20, एससी 5, एसटी 3, अाेबीसी के 6 अाैर ईडब्ल्यूएस के 3 पद हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास हाेना चाहिए।
अभ्यर्थियों को दाे ऑनलाइन टेस्ट देना होगा
प्रिलिमिनरी परीक्षा 60 मिनट की हाेगी। इसमें इंग्लिश के 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35, रीजनिंग के 35 सवाल आएंगे। इसके बाद 135 मिनट की मुख्य परीक्षा हाेगी। इसमें रिजनिंग, इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस अाैर कम्प्यूटर नॉलेज के 40-40 सवाल अाएंगे। लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी होगा। प्रथम पेपर के लिए राजस्थान के 8 अाैर मेंस के लिए 6 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं।
यह होगा आवेदन शुल्क
जनरल, अाेबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए फीस परीक्षा फीस 450 अाैर एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन के लिए फीस 50 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।
इन तिथियों को याद रखें
अाॅनलाइन आवेदन अाैर फीस की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2020
एप्लीकेशन डिटेल एडिट करने की तिथि 16 जनवरी 2020
एप्लीकेशन फॅार्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020
अाॅनलाइन प्रिलिमिनरी परीक्षा- 14, 15 फरवरी को प्रस्तावित
अाॅनलाइन मुख्य परीक्षा फिलहाल मार्च में प्रस्तावित है।
सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के पहले सप्ताह से
प्रदेश और देश में नए साल के आगाज के साथ ही परीक्षाओं का सीजन भी शुरू होने वाला है। इसकी शुरुअात प्रायोगिक परीक्षाओं से होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की प्रायाेगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं। सीबीएसई पहले ही घोषणा कर चुका है कि विज्ञान वर्ग की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी 2020 से शुरू होंगी और 7 फरवरी तक पूरी कर ली जाएंगी। इन दिनों स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं 6 जनवरी या बाद से शुरू हो सकेंगी। इस संबंध में सीबीएसई पटना रीजन की ओर से भी तैयारियां जारी हैं। सीबीएसई की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। सीबीएसई इससे पूर्व ही प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराने में जुट गया है। सैद्धांतिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।