रशियन कलाकारों के साथ झूमे कपल्स
रांची / राजधानी रांची में लोगों को उत्साह-उमंग और प्रार्थना के साथ नववर्ष का स्वागत किया। शहर के होटलों व रेस्टोरेंट और क्लबों में देर रात तक पार्टी और मस्ती का दौर देर रात चलता रहा। मंगलवार को शाम से ही शहर के होटल-रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल में मस्ती की महफिल सजने लगी थी। जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे गीत-संगीत पर थिरकते लोग मस्ती के मूड में आ रहे थे। जैस ही घड़ी ने 12 बजने की सूचना दी, लोगों ने आतिशबाजी और हैप्पी न्यू ईयर 2020 बोलकर नए साल का स्वागत किया।