प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका ने सल्फास की गोली खाकर की आत्महत्या
गढ़वा / मेराल थाना क्षेत्र के लखेया गांव में शनिवार की रात आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी शंकर चौधरी (21) की बिहार के रोहतास में इसी साल मई में शादी हाेनेवाली थी।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों में कई दिनाें से प्रेम प्रसंग था। शनिवार की रात दोनों गायब थे। परिवार के लाेग ढूंढ़ते हुए एक खंडहरनुमा घर के पास पहुंचे, वहां दाेनाें पकड़े गए। घरवालाें ने उन्हें डांटा फटकारा। गांव वाले भी वहां जमा हाे गए थे। उनसे दरवाजा खाेलने काे कहा गया। दाेनाें ने ग्रामीणाें से मारपीट न करने की मिन्नतें की।
दरवाजा खुला ताे प्रेमीयुगल उल्टी करते हुए निकले। घरवालाें ने बताया कि दाेनाें सल्फास की गाेली ले गए थे। डर से सल्फास की गोली खा ली। स्थिति बिगड़ने लगी तो निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद घरवाले दाेनाें काे गढ़वा सदर अस्पताल ले गए। वहां इलाज के क्रम में देर रात दाेनाें ने दम ताेड़ दिया। रविवार काे पाेस्टमॉर्टम के बाद दोनों परिवार को शव सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।