पिकनिक स्पॉट पर तैनात रहेगी पुलिस, शराब पीकर वाहन चलाया तो होगा जब्त

पिकनिक स्पॉट पर तैनात रहेगी पुलिस, शराब पीकर वाहन चलाया तो होगा जब्त


रांची / नए साल पर शराब पीकर ड्राइविंग करना या तेज रफ्तार में वाहन चलाया तो घर पैदल जाना पड़ेगा। क्योंकि, पुलिस ऐसे वाहनों को जब्त करेगी। डीसी राय महिमपत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने निर्देश जारी कर दिया है। कहां है कि शराब पीकर ड्राइविंग करने या तेज रफ्तार गाड़ी चलाते कोई पकड़ा जाता है तो वाहन जब्त कर उन्हें पैदल जाने दें और नियमानुसार कार्रवाई करें।


रांची जिले के किसी भी नदी, जलाशय व डैम में बिना लाइफ जैकेट पहनकर वोटिंग या तैराकी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डैम व पर्यटन स्थलों पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर व जवान की इस पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। जिले के सभी पर्यटन स्थल और पार्क सहित कुल 60 स्थानों पर 23 मजिस्ट्रेट, 60 पुलिस अफसर व 500 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति 2 जनवरी तक के लिए की गई है।



सभी फॉल के पास रहेंगे स्थानीय गोताखोर
हुंडरू, जोन्हा, दशम और सीता फॉल सहित रांची जिले के सभी जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। सदर एसडीओ और बुंडू एसडीओ को आदेश दिया गया है कि पर्यटन स्थलों के खतरनाक स्थान को चिन्हित कर वहां बोर्ड लगाया जाए। सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर प्रति 2 घंटे में खैरियत प्रतिवेदन एसएमएस से सदर व पूर्व एसडीओ को भेजेंगे।
 


चार एंबुलेंस जरूरी उपकरण के साथ हैं तैयार
जिले के 10 स्थानों पर सिटी कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहन रखे जाएंगे। इसके तहत अनगड़ा थाना, ओरमांझी, दशम फॉल, पिठोरिया, रातू, धुर्वा, गोंदा, सिकिदरी और सिटी कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहन रखे जाएंगे। चार एंबुलेंस आवश्यक उपकरण, जीवन रक्षक दवाओं के साथ सिटी कंट्रोल रूम में रखने का निर्देश डीसी राय महिमापत रेट ने सिविल सर्जन को दिया है।



 छेड़खानी रोकने के लिए सादे लिबास में पुलिस
 पेड़ में छेड़खानी करने वाले लोगों को विशेष नजर रखी जाएगी। स्थानों पर सादे लिबास में महिला पुलिस बल को भी तैनात की गई है ताकि ऐसी हरकत करने वालों को पकड़ा जा सके। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि जिले के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ पहुंचने लगी है।