पलामू में जेजेएमपी के चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

पलामू में जेजेएमपी के चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद


पलामू / पुलिस ने शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र से झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि इनमें से एक के पास से पुलिस ने एक .315 का एक जिंदा गोली, एक देशी कट्‌टा बरामद किया है।


गिरफ्तार आरोपियों में विवेक यादव, राकेश यादव, विजय राम और आशीष साव शामिल है। विवेक यादव के पास से .315 का एक जिंदा गोली और एक देशी कट्‌टा बरामद किया गया। ये सभी रामगढ़ और चैनपुर थाना क्षेत्र में ईंट भट्‌ठा, केशर मालिक और ठेकेदारों से लेवी मांगने और उनके मोबाइल नंबर जेजेएमपी के कमांडर महेश भुईया को उपलब्ध कराने का काम करते थे। पुलिस के अनुसार, इन लोगों द्वारा आम जनता को डराने-धमकाने का काम किया जाता है।


पकड़े गए चारों आरोपियों में से तीन विवेक यादव, राकेश यादव और आशीष साव का अपराधिक इतिहास रहा है।  विवेक यादव और राकेश यादव पर गढ़वा के भंडरिया थाना क्षेत्र, रामगढ़ थाना क्षेत्र व चैनपुर थाना क्षेत्र में बीड़ी पत्ता में आगजनी करने का आरोप है। जबकि आशीष साव पर रामगढ़ थाना क्षेत्र में लेवी मांगने व बरवाडीह थाना क्षेत्र में चोरी का मामला दर्ज है।