मां के आशीर्वाद से करूंगा राज्य का चहुंमुखी विकास : हेमंत सोरेन

मां के आशीर्वाद से करूंगा राज्य का चहुंमुखी विकास : हेमंत सोरेन


रामगढ़ / मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पिता शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, भाभी सह जामा विधायक सीता सोरेन, छोटा भाई बसंत सोरेन की पत्नी लता सोरेन सहित पूरे परिवार के लोग मौजूद थे।  


मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आया हूं। इससे पूर्व भी कई बार यहां आ चुका हूं। क्योंकि इसी क्षेत्र में मेरा बचपन गुजरा है। उन्होंने आगे कहा कि मां के आशीर्वाद से मैं झारखंड का चहुमुंखी विकास करूंगा। सबसे नीचे तबके में रहने वाले लोगों तक विकास पहुंचाना ही मेरी प्राथमिकता है। इससे पूर्व उनके यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत पंडा समाज द्वारा बुके देकर व चुनरी ओढ़ाकर किया गया। पूजा अर्चना के बाद वे स्थानीय प्रशासनिक भवन पहुंचे।


सुरक्षा की थी चाक चौबंद व्यवस्था
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रजरप्पा आगमण पर रजरप्पा पुलिस द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थीं। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई थी। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते हुए भी देखे गए।