काेडरमा के एएसपी अजय पाल पशु तस्कराें काे संरक्षण देने में दाेषी पाए गए, पद से हटाया

काेडरमा के एएसपी अजय पाल पशु तस्कराें काे संरक्षण देने में दाेषी पाए गए, पद से हटाया


कोडरमा / पशु तस्करी में शामिल रहने वाले पुलिस अफसराें अाैर जवानाें के खिलाफ राज्य मुख्यालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। काेडरमा के एएसपी अजय पाल पर पहली गाज गिरी है। एसपी एम तमिल वाणन की रिपाेर्ट पर उन्हें पद से हटा दिया गया है। मुख्यालय ने उनकी सेवा मूल सेवा बीएसएफ में लाैटाने का निर्देश दिया है। एएसपी पर काेडरमा के रास्ते पशुअाें काे प. बंगाल के बूचड़खानाें में ले जाने वाले तस्कराें काे संरक्षण देने का अाराेप है। इस मामले की जांच एसडीपीअाे राजेंद्र प्रसाद काे साैंपी गई थी। एसडीपीअाे ने जांच में मामले काे सही पाया। इसके बाद एसपी ने राज्य मुख्यालय काे जांच रिपाेर्ट भेजते हुए एएसपी पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इस पर मुख्यालय ने यह कार्रवाई की।


एसपी ने बताया कि पशु तस्करी में शामिल कुछ लाेगाें की पहले गिरफ्तारी की गई थी। शिकायत मिली थी कि काेडरमा के रास्ते पशु तस्करी करने वाले लाेगाें काे पुलिस वाले संरक्षण दे रहे हैं। जांच में एएसपी अजय पाल का नाम अाया। उन पर मुख्यालय के निर्देश पर सेवा वापस करने की कार्रवाई हाे रही है। चंदवारा थाना प्रभारी माे. शाहिद रजा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कुछ अन्य पदाधिकारी, पैंथर अाैर पेट्रोलिंग के कुछ जवानों के भी नाम अाए हैं। जांच चल रही है। शिकायत सही मिली तो इनपर भी कार्रवाई हाेगी।