झाड़ी से युवक का शव बरामद, मौत के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस
रांची / धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित पटेल फील्ड के समीप शुक्रवार सुबह लोगों ने झाड़ी में एक युवक का शव देखा। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, युवक के मौत के कारणों की तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस शव के पहचान में जुटी हुई है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने शव सीटीओ निवासी परशुराम के होने की आशंका जताई है। परशुराम पेसे से प्लम्बर मिस्त्री है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि शव परशुराम की ही है या किसी दूसरे व्यक्ति की।