होम्योपैथिक चिकित्सक के घर डकैती, नगदी और ज्वैलरी समेत छह लाख की संपत्ति चोरी
रामगढ़ / शहर के सिदाे-कान्हाे नगर में गुरुवार रात डकैताें ने हाेम्याेपैथी डाॅक्टर रंधीर कुमार के घर डाका डाला। परिवार के सदस्याें काे बंधक बनाकर एक लाख रुपए नकद अाैर पांच लाख के जेवरात लूट लिए। विराेध करने पर धारदार हथियार से हमला कर डाॅक्टर काे घायल कर दिया। पुलिस ने डकैती का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात दाे बजे पांच नकाबपाेश अपराधी दरवाजा ताेड़कर घर में घुसे। एक कमरे में साे रहे डाॅक्टर के 16 वर्षीय बेटे सत्यम अाैर 17 वर्षीय भगीना अाशुताेष कुमार काे कब्जे में ले लिया। इन दाेनाें से दूसरे कमरे खुलवाए। सास-बहू काे छाेड़कर सभी पुरुषाें के हाथ बांध दिए अाैर एक कमरे में बंद कर दिया। करीब 1 घंटा 10 मिनट तक डकैताें ने घर की सभी अालमारी काे खंगाला अाैर नकदी और जेवरात लेकर चलते बने।