बासुकीनाथ में करंट से मृत पंडा के भाई को नौकरी व मुआवजा देने की घोषणा

बासुकीनाथ में करंट से मृत पंडा के भाई को नौकरी व मुआवजा देने की घोषणा


दुमका /  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दुमका राजभवन में लोगों को संबाेधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- कुछ दिनों पूर्व बाबा बासुकीनाथ धाम में पुरोहित भाई का निधन दुखद है। किसी के वश में नहीं कि मृत व्यक्ति को वह पूर्नजीवित कर सके। लेकिन उसके आश्रितों को मदद अवश्य कर सकता है। आज दिवंगत पुरोहित के भाई अमित रंजन को दी जा रही नौकरी और 2 लाख रुपए उनके जीवन यापन में कुछ हद तक सहायक होगा।


उन्होंने कहा कि आज उप राजधानी दुमका में आपके स्वागत से आह्लादित हूं। आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। आप में नई आशाएं और उम्मीद नजर आ रही है। आप सभी थोड़ा सब्र करें। हम आपकी आशाओं के अनुरूप कार्य करेंगे, जिस उद्देश्य से आपने मुझे आगे बढ़ाया है उसका लक्ष्य पूरा होगा। यह मेरी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक दो दिनों में सरकार पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगी। अगली बार आऊंगा तो कई खुशियां लेकर आऊंगा। हमारा उद्देश्य सभी धर्म के लोगों को लेकर आगे बढ़ना है। कार्यपालिका भी इस उद्देश्य के साथ कार्य करेगी। आज अपने कर्म भूमि की मिट्टी को ललाट पर लगाने आया हूं। पूरी तैयारी के साथ आगे का सफर तय करना है।


दुमका में गार्ड ऑफ ऑनर नहीं हुआ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार शाम दुमका पहुंचे। यहां सीएम का गार्ड ऑफ ऑनर नहीं हो सका, जबकि इसकी तैयारी प्रशासन की ओर से की गई थी। करीब 5.25 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे गाड़ी में बैठ गए। गार्ड ऑफ ऑनर नहीं हो सकने के संबंध में पूछे जाने पर एसपी वाईएस रमेश ने पत्रकारों को बताया कि सूर्यास्त हो जाने के कारण गार्ड ऑफ ऑनर नहीं हो सका। बता दें मुख्यमंत्री पहले यह कह चुके हैं कि गार्ड ऑफ ऑनर जैसी रुढ़िवादी परम्परा को वे आगे बंद करने के पक्ष में हैं।