अमित श्रीवास्तव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

अमित श्रीवास्तव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार


रांची / सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी अमित श्रीवास्तव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी आरोपियों ने शराब पीने के बाद पत्थर से मारकर हत्या करने की बात कही है। फिलहाल गिरफ्तार पांचों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। 


18 अक्टूबर को मुंडला पहाड़ से बरामद किया गया था शव
14 अक्टूबर की सुबह से अपने घर से लापता अमित का शव पुलिस ने 18 अक्टूबर की शाम मुंडला पहाड़ से बरामद किया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने अमित के तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की थी लेकिन किसी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की थी। हालांकि अमित के घर वालों ने उसके दोस्त पर ही घटना का अंजाम दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उनकी गिरफ्तारी का गुहार लगाया था।


घटनास्थल से शराब की बोतलें और मृतक का चप्पल हुआ था बरामद
शव मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें, डिस्पोजल ग्लास और मृतक का चप्पल बरामद की थी। जिस जगह पर शराब की बोतलें और डिस्पोजल ग्लास मिला था उससे चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक पत्थर पर बिखरे हुए खून भी मिले थे। घटनास्थल का नजारा देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शराब पीने के दौरान आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा जिसके बाद दोस्तों ने ही मिलकर अमित की हत्या कर दी होगी। दोस्तों ने उसके सर को पत्थर पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस घटना में शामिल तीन अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटा कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।