आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की मौत, एक अन्य झुलसा

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की मौत, एक अन्य झुलसा


चतरा / जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।


बारिश आने के बाद पेड़ के नीचे रूके थे तीनों
मृतकों की पहचान चुकरू गांव निवासी 35 वर्षीय हीरामन यादव और हरहद गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र उरांव के रूप में जबकि घायल की पहचान हरहद गांव निवासी पूसन गंझू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों सुबह खेत की ओर जानवर लेकर गए थे। इसी दौरान बारिश होने लगी। फिर तीनों ने बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे शरण ले ली। थोड़ी देर बाद आकाशीय बिजली गिरने से तीनों इसकी चपेट में आ गए। सुरेंद्र उरांव और हीरामन यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पूसन गंझू गंभीर रूप से झुलस गया।


दिलाया जाएगा उचित मुआवजा: पंचायत सचिव
मृतक हीरामन यादव के घर में दो पुत्र, पत्नी और माता-पिता हैं। हीरामन पेशे से किसान था। वहीं सुरेंद्र उरांव के घर में दो पुत्री, एक पुत्र और माता-पिता हैं। उधर, घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी श्रीराम राम व पंचायत सचिव विनोद सिंह मौके पर पहुंचे। पंचायत सचिव ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।