8 दिनों से लापता युवक का शव बगड़ो के भोरवाटांड परतांगो जंगल के कुआं से बरामद
कोडरमा / डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत काराखुंट निवासी 8 दिनों से लापता युवक का शव बुधवार को पुलिस ने बगड़ो के भोरवाटांड परतांगो जंगल के एक कुएं से बरामद किया है। युवक की पहचान काराखुंट निवासी प्रदीप यादव (26) के रूप में की गई है। उल्लेखनीय हो कि प्रदीप 24 दिसंबर की शाम को घर से ये बोलकर बाइक से निकला था कि रात में वो नहीं लौटेगा। पर इसके बाद से वो लापता था। वहीं, उसकी बाइक 25 दिसंबर को काराखंुट के चौकीदार इन्द्रदेव यादव के पास से बरामद की थी।
प्रदीप के भाई संतोष यादव द्वारा 26 दिसंबर को थाने में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। बुधवार को उसके पिता गुलाब यादव अपने पुत्र की खोजबीन में बुच्चीटांड गए हुए थे। इसी क्रम में उन्होंने दोपहर 2.20 बजे कुएं में शव को तैरता हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। सूचना पाकर लोग कुएं के पास इकट्ठे हुए और शव को निकाला। प्रदीप स्वामी विवेकानंद पब्लिक उच्च विद्यालय बिरजामु में पढ़ाता था। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।