150 करोड़ के बजट से तैयार भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज में दिखेंगे जमशेदपुर के राजीव
जमशेदपुर / भारत की अबतक की सबसे बड़ी वेब सीरिज एमेजॉन प्राइम तैयार कर रहा है। डेढ़ सौ करोड़ रुपए से तैयार की गई फिल्म 24 जनवरी को "द फॉरगटन आर्मी आजादी के लिए' एक साथ 200 देशों में रिलीज होगी। इसमें बॉलीवुड-हॉलीवुड के अभिनेताओं के साथ सिदगोड़ा 10 नवंबर बस्ती के राजीव रंजन अभिनय करते दिखाई देंगे। बॉलीवुड एक्टर राजीव ने कहा- फिल्म की शूटिंग थाइलैंड, सिंगापुर के साथ भारत में की गई है।
यह फिल्म सुभाष चंद्र बोस की आर्मी आजाद हिंद फौज के सैनिकों की कहानी को दर्शाती है। बकौल राजीव, इसमें मैंने सुबेदार टोकस की भूमिका अदा की है, जिसमें मैंने भारतीय सैनिकों को ट्रेनिंग देने के साथ अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का एेलान किया है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में भी राजीव नजर आ रहे हैं। इस ओरिजनल वेबसीरीज को बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके कबीर खान ने निर्देशन किया है।
बेबी, गब्बर जैसी फिल्म में निभाए मुख्य किरदार
शहर के राजीव रंजन ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। शंघाई, औरंजेब, अक्षय की बेबी, गब्बर जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। कई फिल्में एेसी भी हैं जो अभी रिलीज नहीं हुई है।